राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद दलित बेटी के सम्मान में मुस्लिम छात्र संगठन मैदान यूपी के हाथरस की घटना को लेकर मुस्लिम छात्र संगठन ने उपखण्ड अधिकारी को महा महिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया दलित बेटी के सम्मान में मुस्लिम छात्र संगठन मैदान में छीपाबडौद सोमवार को मुस्लिम छात्र संगठन नगर अध्यक्ष ताहिर के निर्देशन पर संगठन के सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
मीडिया प्रभारी सोहैल राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश जंगलराज में हुई अमानवीय घटना जिसने पूरी इंसानियत को तार तार कर दिया 14 सिंतबर 2020 को ग्राम बुलगढी़ जिला हाथरस उत्तर प्रदेश की बेटी मनीषा वाल्मीकि चारा काटने खेत पर गयी थी जहाँ गाँव के कुछ दबंगो व असामाजिक तत्वों द्वारा उसका सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जान से मारने की नीयत से उसकी रीढ़ की हड्डी व गले की हड्डी तोड दि गई, पीडिता अपना बयान ना दे सके इस नीयत से उसकी जीभ काट दी गई, पिछले 15 दिन से जिंदगी और मौत से लड़ रही मनीषा वाल्मीकि ने दिनांक 29 सिंतबर 2020 को जिंदगी की जंग हार गयी. इस सम्बंध में मुस्लिम छात्र संगठन ने पीडित परिवार को मुआवजा राशि 1 करोड़ तक, पीडित परिवार को उत्तर प्रदेश शहर में सरकारी आवास में रखा जाए और कानुनी सुरक्षा प्रदान किया जाए, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुक़दमा चलाया जाए, घटना में दोषी अपराधियों को फाँसी की सजा दिए जाये आदि चीजों पर मांग करते हुए छीपाबड़ौद के उप खण्ड आधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोंपा इस दोरान मुस्लिम छात्र संगठन के नगर कार्यकारणी के सदस्य गोलू बिडवान , सोहैल राजा, आमिर सोहेल (निमथुर) दिलशाद अली , इसरार बिडवान, आदिल खान, तईब आलम , आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.