झांसी जनपद में बंद पढ़ें आयुर्वेदिक यूनानी दवाखाना खोले जाने की मांग

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) झांसी

संदेश मानव समाज सेवी संस्था के संस्थापक मोहम्मद कलाम कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की है कि झाँसी जनपद मैं कोविड-19 के चलते बंद पड़े आयुर्वेदिक

यूनानी दवाखाने खोलने की अति आवश्यकता है क्योंकि अधिकतर बुज़ुर्ग एवं नौजवान आयुर्वेदिक दवाइयां इस्तेमाल करते हैं जोकि लाभदायक है गंभीर रोगों का इलाज आयुर्वेदिक यूनानी इलाज से ही संभव है क्योंकि आयुर्वेदिक दवाओं से कोई साईड इफेक्ट्स नहीं होता हर हाल में लाभदायक ही है संदेश मानव समाज सेवी संस्था पूर्व में कई बार आयुर्वेदिक यूनानी स्वास्थ शिविर लगाकर गरीब मलिन बस्तियों में लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है जिससे सैकड़ों मरीज गंभीर बीमारियों से लाभदायक व स्वस्थ हुए हैं कोविड-19 चलते 6 महीने से बंद पड़े आयुर्वेदिक यूनानी दवाखाना अस्पतालों से इलाज नहीं करा पा रहे हैं जोकि उनका स्वास्थ्य व इलाज आयुर्वेदिक दवाइयों से संभव है क्योंकि आयुर्वेदिक दवा निशुल्क व बहुत सस्ती मिलती है गरीब मजलूम आसानी से अपना इलाज आयुर्वेदिक यूनानी दवाखाना अस्पतालों ले रहे थे जनता के हित में जल्द से जल्द बंद पड़े आयुर्वेदिक दवाखाना खोले जाए जिससे उन्हें निशुल्क इलाज मिल सके ज्ञापन के दौरान संजय जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बब्लू आजाद राष्ट्रीय सचिव शरीफ खान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष साहिद खान मास्टर साहब अली अहमद कुरेशी एडवोकट समीम खान एडवोकट सद्दाम अली एडवोकट शाहिद सगीर कुरैशी मास्ट अली एडवोकेट सूर्य प्रकाश राय संदीप यादव चौधरी आरिफ कुरैशी हैदर कुरैशी रशीद खान राजू यादव रशीद अंसारी रुपेश प्रजापति शहजाद खान सगीर कुरैशी मास्टर नूरा कुरैशी आदि प्रमुख रहे

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य झांसी उत्तर प्रदेश