राष्ट्रीय केंद्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन द्वारा अर्जेंट मीटिंग कर पत्रकारों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) राष्ट्रीय केन्द्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद इरशाद व संगठन मंत्री अनीस अंसारी व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार कनौजिया व राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट रज्जन भाई व प्रदेश अध्यक्ष इमरान उस्मानी व प्रदेश सचिव नसीम अहमद के दिशानिर्देशानुसार उक्त पदाधिकारियो के नेतृत्व में कानपुर नगर से मंडल अध्यक्ष वासिफ खान व प्रदेश सचिव नसीम अहमद मीना सिंह कानपुर के सभी पत्रकारों ने मिलकर हाथरस में मीडिया कर्मियों के साथ जो अभद्रता हुई है पूरा पत्रकार जगत इसकी कड़ी निंदा करता है पीड़ित पत्रकारों के लिए कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया आपको अवगत कराना चाहते है कि हम भारतीय मीडिया भारत के लोकतंत्र की रीढ की हड्डी के समान है जिसे भारत का लोकतंत्र रूपी शरीर खडे होकर काम करने के काबिल नही रह सकता है हम भारतीय मीडिया लोकतांत्रिक वह निचला पायदान हूं जिस पर लोकतंत्र की मर्यादा टिकी हुई है । हम भारतीय मीडिया लोकतंत्र की संरक्षक आईना हू जैसे दिखाऊंगा वैसे लोकतंत्र पे उसका असर पड़ेगा लोकतांत्रिक व्यवस्था की हम आधार स्तम्भ है जिसे कुछ सालो से संसद व कार्यपालिका के द्वारा कुचला जा रहा है ।और उस पर हमले दर हमले बढते जा रहे है।हम सब के अधिकारो के हनन किये जा रहे है है। यहाँ तक की न्यायपालिका पर भी हमले होने शुरू हो गये तीसरे और चौथे स्तम्भ की सुरक्षा व अधिकारो की रक्षा के लिए कोई ठोस कानून नही बनाया गया है। हम भारतीय मीडिया की सुरक्षा को लेकर सरकार को कानून संसद मे लाना चाहिए जिससे हम भारतीय मीडिया की सुरक्षा निश्चित रूप की जा सके कैंडल मार्च में मौजूद रहे सलीम अहमद अफजाल हुसैन शकील अहमद फरमान मोनिस फुजैल मुन्ना उजैर शिवम नुकुल अवस्थी लियाकत जिलानी सभी पत्रकार मौजूद रहे सभी पीडि़त पत्रकारो को कही न कही से किसी न किसी रूप मे प्रशासनिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है मीडिया व पत्रकारो के ऊपर गैरकानूनी प्रतिबंध लगाया जा रहे है । जो कानून को कानून के अनुसार नही बल्कि तानाशाही के तौर-तरीके से लागू व बंधक बना कर पालन कराया जा रहा है जो लोकतंत्र के लिए सबसे बडे खतरे का अंदेशा दे रहा है इस खतरे को भांपते हुए केंद्रीय मीडिया हेल्पलाइन एसोसिएशन ने पत्रकारिता की स्वतंत्रता की आवाज को जनता के बीच तक पहुंचाने का काम किया है और जनता को भी पत्रकारो की आवाज बन खड़ा होने का आवाहन किया है क्योंकि जनता की हर आवाज को मीडिया जनता तक पहुंचा कर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है हम अपेक्षा करते है कि जनता भी पत्रकारो के लिए चीन की दीवार बन खडी हो जायेगी हम समस्त पत्रकार बन्धुओ अपील करते है कि जनता की हक की आवाज के साथ साथ अपने हक और अधिकार के लिए भी आवाज उठाते रहे ।”जय हिंद जय भारत

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य उत्तर प्रदेश “