डीएम ने विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए 133 केवी बनकट कर्वी का किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए 133 केवी बनकट करबी का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने 133 केवी बनकट में तैनात एस एस सो उदित नारायण पांडेय तथा अन्य सहयोगी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि विद्युत कटौती को लेकर कहीं पर शहर व देहात पर समस्या नहीं होनी चाहिए निर्धारित मानक के अनुसार विद्युत आबाध रूप से संचालित रहे अगर कहीं कोई समस्या आए तो तत्काल संबंधित अधिकारी जो विद्युत सब स्टेशनों में तैनात किए गए हैं उनको अवगत कराया जाए तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत को लेकर पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए यह आप लोग सुनिश्चित कर लें जहां कहीं पर समस्याएं प्राप्त हो तो तत्काल उसका निस्तारण कराया जाए इसके साथ ही चिकित्सालय पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति जारी रहे ताकि मरीजों को कोई समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता विद्युत चित्रकूट धाम मंडल बांदा, अधीक्षण अभियंता चित्रकूट पीके मित्तल, अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन बांदा, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिला अधिकारी करबी राम प्रकाश, अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम हाकिम सिंह तथा द्वितीय आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट