नगरपालिका में नौकरी का झांसा देकर अनुसूचित जाति की विवाहिता से दुराचार का आरोप

एवंउत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर- मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका चेयरमैन समेत चार आरोपितों के खिलाफ अनुसूचित जाति की विवाहिता से दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश एस सी /एसटी एक्ट ने रपट दर्ज करने का आदेश एसओ मुंगराबादशाहपुर को दिया|विवाहिता ने कोर्ट में धारा 156(3)के तहत दरखास्त दिया कि वह मायके में रह रही है| नगरपालिका में नौकरी दिलाने के नाम पर मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका चेयरमैन शिवगोविन्द साहू,अरविंद,संतलाल,आशीष चारो लोग पानी टंकी ट्यूबवैल पर 11मार्च2020 को उसके साथ दुराचार किए  वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुराचार किया 29जुलाई2020 को पुन:आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया थाना व एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट ने प्रथम दृष्ट्या गम्भीर मामला पाते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला