अब रुदौली विधायक से मोबाइल फोन के बजाय लैण्ड लाइन फोन पर क्षेत्र वासियों को बतानी होगी अपनी समस्या

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या।

*प्रात : दस से सायं पांच बजे तक 0522-2238234 पर तथा प्रात :काल से सांयकाल तक0522-2236880 पर अपनी समस्या के समाधान के लिए करना होगा सम्पर्क

रुदौली -अयोध्या । सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम संयुक्त समिति के सभापति रुदौली विधायक राम चन्द्र यादव के लखनऊ स्थित आवास पर कोरेन्टाइन रहने तक क्षेत्र वासी अपनी समस्या मोबाइल फोन के बजाय लैण्ड लाइन फोन पर बताकर समाधान पा सकते हैं।श्री यादव को विधानसभा से दो फोन नंबर आवंटित हैं। उनमें से विधायक आवास के फोन नंबर 0522-2236880 तथा सभापति कार्यालय का फोन नंबर 0522-2238234 आवंटित हैं। चिकित्सकों ने विधायक श्री यादव को मोबाइल फोन का प्रयोग करने से बचने की सलाह दी है। विधायक के जन सहयोग प्रभारी दिनेश यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र वासी अति आवश्यक होने पर प्रात :काल से सांयकाल तक लखनऊ के आवासीय फोन न 0522-2236880 तथा प्रातःकाल 10 बजे से शाम पांच बजे तक विधानसभा भवन में सभापति कार्यालय के फोन नं 0522-2238234 पर फोन कर अपनी समस्या के समाधान हेतु प्रयास कर सकते है। गम्भीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु लोग अपने सभी आवश्यक कागजात officemlarudauliayodhyaup@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

रिपोर्ट-पवन कुमार चौरसिया
ब्यूरो अयोध्या मंडल।