समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उन्नत पीड़िता के आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि शोक सभा का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)  जौनपुर आज समाजवादी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निदेश पर नि जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यता मे उन्नाव पीडिता के आत्मा के शान्ति के लिए श्रद्धांजलि शोकसभा सभा का आयोजन हुआ जिसमें लालबहादुर यादव यादव ने कहा उन्नाव पीडिता की ये धटना ने मानवता को शर्मसार किया है भाजपा सरकार मे आये दिन महिलाओं के साथ बालात्कार की धटनाएँ बढ रही वहीं जिस तरह व्यापारी के साथ लुट हत्या की धटना बढीं है जिससे आम जनता दहशत के माहौल मे जी रहा है आज जब लोग घर से बाहर निकलते है जब तक सुरक्षित वापस घर नहीं लौटते तबतक परिवार के लोग दहशत मे जिते है आज हमसमाजवादी पार्टी के लोग ये माग करते है कि उन्नाव पीडिता के परिवार को सरकार 50 लाख का आथिर्क मदद दी जाय और परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाय वहीं विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा जिस तरह भाजपा सरकार मे दलितों पिछडो के साथ अत्याचार कर रही है उसके अत्याचार से महसूस हो रहा है दलित पिछड़े ये प्रदेश छोड़ के चले जायें उन्होंने ने कहा भाजपा के बालात्कार के आरोपी विधायक सासद आराम से जीवन जी रहे है अगर आप भाजपा आर एस एस से जुडे है तो आपकी सारी हैवानियत माफ है जिस तरह प्रदेश मे लुट हत्या बालात्कार की धटना बढी है नैतिकता के आधार पर योगी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए विधायक जगदीश सोनकर ने कहा सरकार के तानाशाही रवैया से महसूस हो रहा है की हम लोग अग्रेंजों की हुकूमत मे जी रहे है जहाँ बालात्कार पीडीता को जिन्दा जलाकर मार दिया जाता है बालात्कार पीडीता अपनी सिकायत करने पर उसे ही जेलखाने मे डाल दिया जाता है देश के आजादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार मे आम जनता को अब ये महशूस हो रहा है अभी हम आजाद नहीं हुऐं है शोकसभा मे मुख्य रूप से पूर्व विधायक ललंन प्रसाद यादव, श्रद्धा यादव राजनाथ यादव, शकील अहमद, श्याम बहादुर पाल,नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, डॉ लक्ष्मी कान्त यादव समरबाहुदर यादव ईश्वर लाल यादव डॉ शमीम नन्दलाल यादव प्रभाकर मौर्या मजहर आसिफ राजेश यादव श्याम नरायण बिन्द, पूनम मौर्या बाबा यादव रवि राझा मिन्टू यादव,प्रिन्शू यादव। आरिफ हबीब शकील मन्सुरी लाल मोहम्मद रायनी दीपक गोस्वामी राजेश विश्वक्रमा धर्मेंद्र सोनकर प्रदीप शर्मा विक्रम मौर्या संचालन नि जिलामहासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर