उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली क्षेत्र के निवासी शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह आतंकी हमला होने के कारण देश के प्रति शहीद हो गए जो आज हमारे बीच नहीं रहे भारत देश की सारी जनता मैं शोक का लहर है आप लोगों को बताते चलें कि शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह एक बहादुर
जांबाज सिपाही था जो देश के लिए मर मिटा और बड़ी गौरव की बात यह है कि या लाल रायबरेली का लाल था आज उनके निवास स्थान से रायबरेली से डलमऊ घाट के लिए गाना बजाना और फूल मालाओं से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डलमऊ गंगा घाट मैं विसर्जित किया गया सड़क के दोनों तरफ जिले की जनता और क्षेत्रीय जनता द्वारा अपनी अपनी आंखों को नम करते हुए फूल मालाओं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया
रिपोर्ट तहसील क्राइम रिपोर्टर मुकेश कुमार मौर्य डलमऊ
You must be logged in to post a comment.