उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद का दिनांक 14 10 20 को एक दिवसीय धरना प्रदर्सनआज दिनांक 6 10 20 को राज्य कर्मचारी सँयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा रायबरेली की बैठक श्री रामएकबाल बहादुर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक सँयुक्त मोर्चा के अध्यक्षता में हुई बैठक में उपस्थित
पदाधिकारियो ने एक मत से दिनांक 14 10 20 को इप्सेफ के आह्वाहन पर पूरे भारत मे होने वाले एक दिवसीय धरना को सफल बनाने के लिए अपील किया वर्तमान समय मे कोविड 19 की वीमारी में कर्मचारी दिन रात एक कर जनता की सेवा में लगे है दूसरी तरफ सरकार कर्मचारियो के भत्ते डीए बन्द कर दिया तथा उम्र50 वर्ष या 30 वर्ष की सेवा जो पहले हो अनिवार्य सेवा निर्वित करने व नियक्ति को 5 वर्ष तक संविदा में करने का भी प्रयास कर रही है जिसे कर्मचारी समाज बर्दास्त नही करेगा इसका विरोध हर हालत में किया जाएगा अन्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करने संविदा आउटसोर्सिंग के कर्मचारियो को नियमित करना निजीकरण ब्यवस्था को समाप्त करना को लेकर 14 10 20 को माननीय प्रधान मंत्री जी व माननीय मुख्य मंत्री जी के नाम का ज्ञापन जिला अधिकारी रायबरेली को धरना प्रदर्शन करते हुए दिया जाएगा बैठक में एस के सिंह शशीबाला सिंह सरोजनी तिवारी जावेद अहमद अवधेश सिंह राजकुमार राजेश कुमार मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश संजय मधेशिया विनय श्रीवास्तव ए के जायसवाल आदि पदाधिकारियो ने भागीदारी की
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली
You must be logged in to post a comment.