उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर ।जिले के बदलापुर वि. ख. के अंतर्गत देनुआ ग्रामसभा के नरेन्दपुर गांव मेे ग्रामप्रधान सूर्यनाथ यादव के द्वारा सरकारी पैसा का उपयोग अवैध तरीके से उपयोग करके अपने लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गलत तरीके से आवासों वितरित कर रहे हैं जिसमे ब्लॉक स्तर के अधिकतर अधिकारियों की मिलीभगत है इस कारण उनका कोई काम रूकता नहीं है ग्राम सभा की समस्त आवंटित आवासों की जांच किसी उच्च अधिकारी के द्वारा कराकर उचित पात्र को आवास आवंटित किए जाएं जिसको इसकी सख्त आवश्यकता है जिसके पास घर है प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से जिनके पास घर है उनको एक ही परिवार में 4, 5 आवास आवंटित कर के सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं नीचे दिए गए घरों के मालिकोंं को कई कई कालोनियां आवंटित की गई है जैसे लालमन तिवारी संजय तिवारी जनार्दन तिवारी विद्या यादव पत्नी अच्छे लाल यादव निर्मला यादव पत्नी राम मिलन यादव माधुरी पत्नी भागीरथी तिवारी इन सब की जांच की जाए पात्रता सुची में हों तो आवास दिया जाएं अन्यथा इन सब का आवास निरस्त कर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की जांच की जाए यह सब सभी गलत काम में संलिप्त हैं
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.