राशन डीलरो को पाबंद करवाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही राशन डीलरो की शिकायतों को लेकर आमजन एवं राशनकार्ड धारकों को करना पड़ रहा है भारी समस्याओं का सामना वहीं जानकारी के अनुसार बताया गया है कि राशन डीलर को पाबंद करवाने एवं आमजन को सही समय पर गेहूं का लाभ दिलवाने के लिए श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय के नाम उपखंड अधिकारी को महोदय को दिया ज्ञापन मीडिया प्रभारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि छिपाबड़ोद कस्बे में कई माह से गरीब लोगों को अपने हक का राशन लेने के लिए राशन डीलरों के यहां लगातार चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि राशन डीलर समय पर दुकाने नहीं खोलते मात्र दो या दिन ही माह में दुकान खोलते हैं। शेष दिनों में दुकान पर ताला लगा रहता है । सरकार द्वारा प्रदेश के हर पात्र परिवार उसके आपका राशन मिले इसके लिए राज्य सरकार द्वारा पोस मशीन की व्यवस्था की गई है लेकिन राशन डीलर पात्र गरीब व्यक्तियों को यह कहकर मना कर दिया जाता है कि हमारी मशीन में गेहूं नहीं है आज कोरोना जैसी महामारी के बीच लोग अपना रोजगार काम- धंधे तक हो चुके हैं और लोगों के पास अपनी रोजी – रोटी का एकमात्र सहारा सरकार के द्वारा दिए जाने वाला गेहूं है वहीं दूसरी ओर राशन डीलर ब्रजकिशोर व्यास जिसका एफपीएस कोड 26014 जिसका वर्तमान स्टॉक 45 क्विंटल 71 किलोग्राम है लेकिन यह डीलर भी लोगों को पोस मशीन में गेहूं होने के बाद भी उपभोक्ताओं को नहीं दे रहा है। हर समय दुकान पर ताला लगा रहता है और उप भोक्ताओं के ऊपर डीलर द्वारा दबाव बनाया जाता है *लेना हो तो लो वरना यह भी नहीं मिलेगा* यह कथन राशन डीलर के दुर्व्यवहार को दर्शाता है उक्त राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जाए । मुस्लिम महासभा जिला अध्यक्ष इंसाफ अली के ने जिला कलेक्टर महोदय के नाम उपखंड अधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन। और बताया की सरकार द्वारा राशन की दुकान माह में 15 दिवस खोलने के आदेश होने के बावजूद सभी राशन डीलरों के द्वारा मनमाने रूप से दुकानें खोली जाती है । राशन डीलर द्वारा गेहूं वितरण के दौरान जारी रसीद को उप भक्ताओं को प्रदान नहीं की जाती जिसे दिलवाई जा माह में शेष स्टॉक की सूचना बोर्ड पर अंकित किया जावे आदि मांगों को लेकर दिया ज्ञापन।इस दौरान कमलेश प्रजापती मोहम्मद रफिक दिनेश राकेश कुमार असरत खान,सुरेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद