*सीबीइओ प्रेमसिंह मीणा को भातृ शोक कलदा जलवाड़ा में हुआ अंतिम संस्कार*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं सीबीइओ प्रेमसिंह मीणा के बडे भ्राता श्री मेघनाथ मीणा का निधन हो गया। जिनका आज मंगलवार को अंतिम संस्कार पैतृक गांव कलदा(जलवाडा) में हुआ। तीये की बैठक गुरुवार को कलदा गांव पर रखी गई है। जानकार सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि मेघनाथ मीणा का मुल गांव छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजनावर के गांव भगवानपुरा हे।ओर मीणा किसान के साथ साथ राजनीति में भी सक्रिय थे।जो लंबे समय से कलदा जलवाड़ा में निवासरत हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद