सरेनी में गाँव गाँव जाकर बिजली बिल की समस्यायों को सही किया जायेगा।

प्रदेश प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली । रायबरेली के सरेनी विकास खण्ड में बिजली से जुड़ी समस्याएं निपटाने के लिए उपभोक्ता चक्कर काटते नजर आते हैं। उपभोक्ता चक्कर लगाते लगाते तंग हो जाते हैं ।इन सभी दिक्कतों को देखते हुए बिजली विभाग ने नई पहल शुरू की है। सरेनी ब्लॉक के गाँवो में अब बिजली उपभोक्ताओं कि समस्यओं का समाधान गांवों में कैम्प लगा कर किया जयेगा ।

ये जानकारी विधुत वितरण उपखंड सरेनी के अवर अभियंता श्यामू कुशवाहा ने दी कि 10 दिसम्बर को गजपति खेडा , 11दिसम्बर को सब्जी,12 दिसम्बर को सरेनी , 13 दिसम्बर को दुर्गा खेडा , 16 दिसम्बर को निसगर , 17 दिसम्बर को नीबी , 18 दिसम्बर को पलटी खेडा , 19 दिसम्बर को रसूलपुर , 20 दिसम्बर को समोधा , 21 दिसम्बर को हसनापुर , 23 दिसम्बर को रानी खेड़ा , 24 दिसम्बर को उसुरु में पुनः इसी क्रम में अगली तारीखों को इन्ही गाँवो में कैम्प किये जाने हैं और31 दिसंबर को विधुत उपकेंद्र पर कैम्प का आयोजन किया जयेगा जिसमें उपभोक्ताओं की बिजली से सम्बन्धित सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण किया जयेगा ।आशा है कि इस पहल से उपभोक्तओं की समस्याएं हल की जा सकेंगी।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली