राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद 9 अक्टूबर तहसील क्षेत्र के सुखनेरी विधालय में कार्यरत शिक्षक मनोज यादव व बबलू वर्मा विधालय से छीपाबडौद आ रहे थे सारथल घाटी पर ट्रक की टक्कर से दोनों के हाथ मे फेक्चर व सिर पर चोट आई है! अकलेरा के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है!
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,उपशाखा अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,मंत्री ओम सिंह भाटी,कोषाध्यक्ष मनोज चौहान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन,प्रवक्ता मंजूर आलम,उपाध्यक्ष रामस्वरूप मीना,जगदीश लववंशी,सिराज अहमद,मुरलीधर सेन,देवकरण नागर,चेतन गुर्जर, सहित ने फोन करके कुशल क्षेम ली है!अध्यक्ष नन्दलाल केसरी के अनुसार सारथल थाना अधिकारी नन्दसिंह से हुई बातचीत के आधार पर रिपोर्ट की कार्यवाही जारी है! ट्रक पकड़ लिया है!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.