चैन स्नैचिंग को मंदिर प्रबंधन ने धर दबोचा मौके से चैन बरामद

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक साईनाथ महादेव मंदिर में दर्शन पूजन करने आयी राजकुमारी पत्नी स्व.अमरबहादुर यादव निवासी हमजापुर थाना सरायख्वाजा की सोने की चैन और राधा पत्नी जयराम यादव निवासी तियरी थाना गौराबादशाहपुर की सोने की मंगलसूत्र काट लिया गया। मौके से मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माला शुक्ला ने एक महिला को धर दबोचा जिसके पास से सोने की एक चैन बरामद हुआं है। जो अपना नाम सुनीता पत्नी सुभाष निवासी जमुनीपुर चौकियां जौनपुर बता रही है। उन्होंने तीन अन्य महिलाओं को बता रही हैं। जो मौके से भाग निकली। मौके से पकड़ी गई महिला को थाने ले जाया गया जहां पर उचित कार्यवाही की जा रही है।

पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर