सजेती पुलिस ने दो युवकों को 12 लाख रुपयों के साथ पकड़ा। DAINIK MAIL24.COM

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)कानपुर – सजेती पुलिस ने दो युवकों को 12 लाख रुपये के साथ लिया हिरासत में। कार से ले जा रहे थे रुपये। घाटमपुर में होने वाले उपचुनाव के चलते चुनाव प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों की चेकिंग के दौरान टोल टैक्स पर हुई चेकिंग में मजिस्ट्रेट और पुलिस की चेकिंग में मिली सफलता। रूपये के साथ पकड़े गए युवक परेड और मेस्टन रोड के है निवासी। आयकर और जीएसटी टीम को पुलिस ने दी सूचना।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य कानपुर उत्तर प्रदेश