प्रधानमंत्री गरीब कल्याण के अंतर्गत चयनित जनपद हरदोई में पंचायत भवनो का कार्य अधर में लटका ।

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमिपंचायत चुनाव के निकट ) हरदोई मैं प्रधानो की समस्यायें बढ़ी ।केंद्र सरकार द्वारा चयनित हरदोई जनपद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण से निर्मित पंचायत भवनो का निर्माण 15वे वित्त आयोग और मनरेगा के कन्वर्जेन्स से हो रहा था जिनका कार्य अधर में लटक गया ।जब जनपद के प्रधानो से जाँच पड़ताल की गयी तो पता चला कि सभी पंचायत भवनो का एस्टिमेट जनपद में ज़िला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र के पास स्वीकृति के लिए रुका पड़ा है।जिससे कार्य को करवाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है पंचायत चुनाव के नज़दीक आते ही सभी फ़र्म सामग्री देने से साफ़ मना कर रहे है प्रधानो का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण में जनपद को चयनित लगभग 6 माह हो गये है शासन के आदेश पर जल्द से जल्द पंचायत भवनो का निर्माण होना है लेकिन जब तक एस्टिमेट की स्वीकृति नही मिल जाती तब तक कार्य करवाना सम्भव नही होगा।

अब देखना होगा कि क्या वित्तीय वर्ष 2020-21 में पंचायत भवनो का कार्य पूर्ण हो पाता है या नही ??

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य हरदोई उत्तर प्रदेश

error: Content is protected !!