लड़की की मां ने लड़की के पति पर लगाया हत्या का आरोप

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)- जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्ण नाथ के अंतर्गत ग्राम सभा लालहपुर का मजरा लक्षमन जती में मृतका की मा रामवती पत्नी जसकरन लाल निवासी ग्राम व थाना माधौटाडा जनपद पीलीभीत द्वारा थाना गोला गोकर्ण नाथ मे दिये गये पूर्व में प्रार्थना पत्र मे लिखा कि मैने अपनी पुत्री पुष्पा देवी की शादी लगभग 18 साल पूर्व थाना गोला क्षेत्र के ग्राम लक्षमन जती निवासी रवींद्र कुमार पुत्र राधेश्याम के साथ किया था विपक्षी रविंद्र कुमार व मृतका के दो बच्चे भी है मृतका की मा रामवती ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मेरी बेटी की हत्या कर दी गयी तो वह आनन फानन मे अपनी पुत्री की ससुराल पहुची वहा जो देखा उसे देखकर उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी मृतका का हत्यारा कोई और नही उसका अपना ही शिरफिरा आशिक मिजाज पति था मृतका की मा का आरोप है कि उसके आशिक मिजाज शिरफिरे हत्यारे दामाद के पास की ही रहने वाली महिला से नाजायज संबंध थे जो कि मृतका पुष्पा देवी को आये दिन नागवार गुजरता था यही कारण है कि मेरी पुत्री पुष्पा देवी की उसने गला दबाकर हत्या कर दी और सिरफिरे आशिक ने अपने ही मुखारविंद से अपना गुनाह कबूला साथ ही यह भी बताया कि दामाद आये दिन उसे तरह तरह की यातनाये भी देता रहता था घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची थाने व चौकी पुलिस ने मृतका के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया तो वही दूसरी ओर मृतका की मा रामवती द्वारा दी गयी लगभग पाच दिन पूर्व प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक खीरी के अदेशा अनुसार थाना गोला पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया गोला पुलिस घटनाओं को समय बीतने के बाद बड़ी मशक्कत करने के पर अभियोग पंजीकृत किया

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश