उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि) देवरिया जिले में टाउन हाल स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर उस समय हंगामा मच गया जब एक कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्वांचल सह प्रभारी सचिन नायक को गुलदस्ता को उनके ऊपर फेक दिया, महिला ने थप्पड़ भी चला दिया, जिसके बाद हंगामा मच गया कर्तकर्ताओं ने महिला कार्यकर्ता को जमकर पीटा, कुछ कार्यकर्ताओ ने रोकने की भी कोशिश करने में लगे रहे लेकिन महिला कार्यकर्ता के साथ आई तीन महिलाओं को भी जमकर पीटा गया । वे भी पार्टी वर्कर थी ।आपको बता दे कि देवरिया विधानसभा से भाजपा के जनमेजय सिंह विधायक थे उनकी असमायिक मौत के बाद यह सीट खाली चल रही थी जिसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है यहां से कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यकर्ता मुकुंद भास्कर मणि को उम्मीदवार घोषित किया है जिसको लेकर पार्टी कार्यालय पर बैठक चल रही थी जिसके दौरान महिला कार्यकत्ता पहुची और गुलदस्ता देकर सम्मानित करने के बहाने उसे फेककर राष्ट्रीय सचिव सचिन नायक को दे मारा । सचिन नायक पूर्वांचल सह प्रभारी भी है जो संगठन का काम देखते है । महिला नेता तारा देवी ने बताया की वे चार साल से पार्टी सदस्य है महिला नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रत्याशी मुकुंद भास्कर पर रेप का आरोप है उसे टिकट देकर गलत हुआ है, हम चाहते है की साफ सुथरे छवि के लोगो को टिकट दिया जाए यही बात करने के लिए सचिन नायक से महिला नेता तारा यादव पहुची थी जहां पर यह हंगामा हुआ है ।
रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य देवरिया उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.