थाना मड़ियाहूँ पुलिस ने 1 किग्रा, 300 ग्राम नाजायज गांजा के साथ एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के आदेश / निर्देश के बाबत अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रा0) व क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के निर्देशन मे उ0नि0 गोपालजी तिवारी द्वारा आज दिनाँक 20.12.2019 को समय 06.00 अभियुक्त रामप्रकाश उर्फ गुड्डू हरिजन S/o राम आधार हरिजन R/o चकचमरौटी PS मड़ियाहूँ जिला जौनपुर के कब्जे से 1 किग्रा 300 ग्राम गांजा की बरामदगी की गयी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 386/19 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः आज दिनांक 10.12.2019 को SI गोपाल जी तिवारी मय हमराह हे0का0 संजय यादव व का0 रामेश्वर के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग होटल ढाबा व सार्वजनिक स्थान, चेकिंग संदिग्ध वाहनों / व्यक्तियों में मामूर होकर गश्त करते हुए ग्राम टेकारडीह के मुख्य सड़क पर आनेजाने वाले वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मड़ियाहूँ की तरफ से पैदल आते हुए एक व्यक्ति नें पुलिस वालो को देखकर अचानक पीछे मुड़कर भागने लगा, जिसे उ0नि0 गोपालजी तिवारी द्वारा मय हमराहियान के दौड़ा कर अभियुक्त को पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति नें अपना नाम रामप्रकाश उर्फ गुड्डू हरिजन S/o राम आधार हरिजन R/o चकचमरौटी PS मड़ियाहूँ जिला जौनपुर बताया, जिसके कब्जे से 01 किग्रा 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ । फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 386/19 धारा 8/20 NDPS Act बनाम रामप्रकाश उर्फ गुड्डू हरिजन उपरोक्त पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री हैदर अली द्वारा की जा रही है । अभियुक्त को मा0 न्याया0 के समक्ष उपस्थित कर रिमाण्ड प्राप्त किया जा चुका है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 386/19 धारा 8/20 NDPS Act थाना मड़ियाहूँ जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रामप्रकाश उर्फ गुड्डू हरिजन S/o राम आधार हरिजन निवासी चकचमरौटी PS मड़ियाहूँ जिला जौनपुर ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 किग्रा 300 ग्राम गांजा ।
गिरफ्तारी/ करने वाली टीमः
1. उ0नि0 गोपालजी तिवारी, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
2. हे0कां0 संजय यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।
3. कां0 रामेश्वर यादव, थाना मड़ियाहूँ जौनपुर ।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर