उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर शोक कुमार ,पुलिस अधीक्ष जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा पुरस्कार घोषित/वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण मे प्र.नि. पंकज पाण्डेय थाना मछलीशहर के आदेशानुसार उ.नि. शिवराज सिंह यादव, का.कालिका यादव ने दिनांक 10.12.19 को दौरान चेकिंग बैंक/एटीएम व संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे बरईपार एटीएम मे अभियुक्त अमित कुमार दूबे पुत्र नारायण प्रसाद दूबे व नागेश्वर प्रताप सिंह पुत्र स्व.शारदा सिंह नि.गण मानपुर थाना लालापुर जिला प्रयागराज को दिनांक 10.12.19 को सुबह 10.30 बजे बरईपार चौराहा एटीएम से 11 अदद एटीएम कार्ड ,दो अदद मोबाइल MI व 1020 रु. के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के सम्बन्ध मे मु.अ.स. 438/19 धारा 419/420/411/413/414 भा.द.वि. कायम किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. अमित कुमार दूबे पुत्र नारायण प्रसाद दूबे नि. – मानपुर थाना लालापुर जिला प्रयागराज।
2. नागेश्वर प्रताप सिंह पुत्र स्व.शारदा सिंह नि. – मानपुर थाना लालापुर जिला प्रयागराज।
बरामदगी का विवरण –
1. 11 एटीएम कार्ड ,दो मोबाइल MI व 1020 रु.
पंजीकृत अभियोग–
1. मु.अ.स. 438/19 धारा 419/420/411/413/414 भा.द.वि.
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1.उ.नि. –शिवराज सिंह यादव थाना मछलीशहर जौनपुर।
2.का.कालिका यादव -थाना मछलीशहर जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.