व्यपारी को फोन से जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख फिरौती मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर बरामद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ मय टीम द्वारा दिनांक 06/12/2019 एवं दिनांक 07/12/2019 को एक व्यपारी से अभि0 स्वाधीन सिंह उर्फ छोटु सिंह के द्वारा अपने साथी के साथ टेलिफोन पर जान से मारने एवं पाँच लाख फिरौती देने की मांग की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 179/19 धारा 386 आईपीसी में वांछित अभियुक्त स्वाधीन सिंह उर्फ छोटु सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर जौनपुर को पीली नदी के पुल के पास ग्राम दयालापुर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर की,घटना में धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन व एक अदद तमंचा मय कारतुस 315 बोर बरामद किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1. स्वाधीन सिंह उर्फ छोटु सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी बबुरा थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष।
बरामदगी–
1. एक अदद मोटर साइकिल बिना नम्बर की
2. एक अदद तमंचा कारतुस 315 बोर
3. एक अदद मोबाइल फोन धारा 179/19 धारा 386 आईपीसी से सम्बन्धित
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 179/19 धारा 386 आईपीसी थाना सिगरामऊ जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 181/19 धारा 41/411 आईपीसी थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 182/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 376/19 धारा 307 आईपीसी थाना बदलापुर जौनपुर ।
गिरफ्तारी टीमः
1. हरिनाथ भारती प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
2. उ0नि0 महातम राम थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
3. का0 अर्जुन यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
4. का0 राजू यादव थाना सिगरामऊ जौनपुर
5. का0 हरखनाथ यादव थाना सिगरामऊ जौनपुर
6. का0 रहमत अली थाना सिगरामऊ जौनपुर

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर