उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सिंगरामऊ मय टीम द्वारा दिनांक 6.12.2019 को अभि0 अशोक निषाद अपने पुराने अभिन्न साथी संजय हरिजन निवासी डेहुड़ा थाना सिगरामऊ जौनपुर को डण्डे से मारकर लाश को पीली नदी मे डुबा दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 180/19 धारा 302,504,352 भादवि व 3(2)5 एसी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभि0 अशोक निषाद पुत्र भगवानदीन केवट निवासी डेहुड़ा थाना सिंगरामऊ जौनपुर को थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा वहद ग्राम डेहुड़ा के पास से गिरफ्तार किया गया
नाम पता अभियुक्त-
1.अशोक निषाद पुत्र भगवानदीन केवट नि0 डेहुड़ा थाना सिंगरामऊ जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी–
1.घटना मे प्रयुक्त डण्डा
गिरफ्तारी टीमः
1. श्री हरिनाथ भारती प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
2. उ0नि0 महातम राम थाना सिंगरामऊ जौनपुर ।
3. का0 अर्जुन यादव थाना सिंगरामऊ जौनपुर।
4. का0 लक्ष्मीकान्त गुप्ता थान सिगरामऊ जौनपुर
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.