राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत दिगोद जागीर के गांव अमरपुरा में नेहरू युवा केन्द्र बारां युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में छीपाबडौद उपखण्ड के अमरपुरा गाँव में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया | ब्लॉक छीपाबडौद के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक अदिती तंवर व टीकम नागर ने कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए विवेकानंद युवा मण्डल अमरपुरा के सदस्यों ग्रामीणों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शपथ दिलवाई गई | अदिती तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मिलित सदस्यों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का व फेस पर मास्क पहनने की गाइड लाइन की पालना करते हुए कोरोना महामारी से बचाव की शपथ ग्रहण की | इस अवसर पर विवेकानंद युवा मण्डल अमरपुरा के अध्यक्ष भगवान सिंह लववंशी सचिव मानसिंह लववंशी दिनेश लववंशी जितेंद्र लववंशी मुकेश दुलीचन्द प्रदीप तेजराज आदि मण्डल सदस्य व राजकीय विधालय के अध्यापक दिनेश जी रामबाबू जी प्रभावती मेडम व शारीरिक शिक्षक मोहन लाल जी गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.