मामूली बात को लेकर दो पक्षों में हुई मार पीट एक जिलाअस्पताल रेफर

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

नौपेड़वां, जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा उतरीजपुर व उमरपुर में बीती रात दो पक्ष के लोगों से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें उतरीजपुर निवासी मुलायम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे पुलिस द्वारा सीएचसी अस्पताल नौपेड़वा बक्शा भेजा गया जहां बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया। जिसमें प्रथम पक्ष के अजय यादव ने उमरपुर निवासी अमरजीत उर्फ सोनू, रणजीत कुमार, विकास कुमार, गुलाबी देवी के खिलाफ धारा 323,504,506,325,427 दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के विकास कुमार ने उतरीजपुर निवासी विजय यादव उर्फ रिंकू, मुलायम यादव,अजय यादव, कन्हैया यादव, अनील यादव के खिलाफ धारा 323,504,506,147,व SC/ST दर्ज कराया गया है।

पंकज विश्वकर्मा रिपोर्टर