*महिला थाना में पांच माह से रह रहे अलग पति पत्नी का हुआ समझौता*

  • * उत्तर प्रदेश( दैनिक जन्मभूमि)कुशीनगर* – महिला थाने में 5 साल से रह रहे पति पत्नी को समझौता कर के विदाई कर दी गयी पति असगर अंसारी औऱ पत्नी सलमा खातून के बीच 5 साल से विवाद चल रहा था जो आज पडरौना महिला कोतवाली थाना अध्यक्ष रामअवध ने समझौता कर के विदाई कर दी

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य कुशीनगर उत्तर प्रदेश