अशोक नागर को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन में श्री अशोक कुमार नागर वरिष्ठ अध्यापक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखमपुरा को शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । वरिष्ठ विशेषज्ञ रतन सोनी ने बताया कि श्रीनगर ने अपने विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को अंग्रेजी शिक्षण कार्य कराया और उत्कृष्ट परिणाम दिए ।साथ ही शाला दर्पण, विद्यालय के अन्य कार्यों में महती भूमिका निभाते हुए बोर्ड एग्जाम में गरीब बच्चों की फीस जमा कर बोर्ड परीक्षा दिलवाई एवं कंप्यूटर शिक्षा कार्य हेतु कंप्यूटर मॉनिटर के खराब होने पर एलसीडी मॉनिटर भेंट किया शिक्षार्थियों के शिक्षण कार्य को सुचारु रखा छात्रों को नेट बैंकिंग कंप्यूटर के समस्त प्रकार के कार्य को सिखाया ।साथ ही अदानी कवाई के माध्यम से बच्चों की डिजिटल एजुकेशन के कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह मीणा के कर कमलों से उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर, शाल उडढा़कर एवं 5100 रुपए का चेक उन्हें भेंट किया गया।

इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति सूर्य प्रकाश शर्मा, गुलाब चन्द मीणा कनिष्ठ लिपिक, नरेन्द्र मीणा उपस्थित थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद