ब्लॉक रेसला के सभी पदाधिकारियों ओर शिक्षक को फोनकाल कर तथा वाट्सप पर सन्देश भेज दी शुभकामनाएं।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह-2020 का आयोजन सम्पन्न हुआ।वरिष्ठ विशेषज्ञ रतन सोनीं के अनुसार कोरोना काल में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर इस बार माननीय भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के देहांत से राष्ट्रीय शोक घोषित होने से शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित नही हो सका था।राज्य सरकार के निर्देश पर 15 अक्टूबर को यह आयोजन सम्पूर्ण राजस्थान में वर्चुअल आयोजित हुआ।छीपाबडौद ब्लॉक में भी निर्देशानुसार गुरुवार को पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर दोपहर 12 बजे राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देशानुसार शिक्षक सम्मान का वर्चुअल आयोजन समपन्न हुआ।सोनीं के अनुसार वर्चुअल आयोजन में छीपाबडौद के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा ने ब्लॉक के वरिष्ठ अध्यापक अशोक कुमार नागर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,मोखमपुरा का राज्य सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सीबीईओ मीणा ने शिक्षक का तिलक लगाकर ओर माल्यार्पण कर राज्य सरकार की घोषित पुरुस्कार राशि 5100 रु.का चैक ओर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।वर्चुअल सम्मान समारोह के बाद सन्दर्भ व्यक्ति सूर्यप्रकाश शर्मा,गुलाबचंद मीणा,नरेंद्र मीणा छबड़ा ब्लॉक के प्राध्यापक संघ रेसला के मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर एवं ब्लॉक के अन्य शिक्षकों ने सम्मानित होने वाले नागर को कोरोना गाइडलाइंस अनुसार फोनकॉल ओर वीडियो काल तथा वाट्सप पर बधाई सन्देश भेज शुभकामनाएं दी तथा राज्य सरकार के शिक्षा विभाग का आभार जताया।सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा ने शिक्षक नागर के विद्यालय में दिए योगदान की सराहना करते हुए शुभकामनाएं देकर कहा कि ‘कर्म ही पूजा है’ अन्य शिक्षक भी कर्मशील शिक्षकों का अनुगमन करते हुये बिना इच्छा और कामना के शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते चलो।मीणा ने कहा कि जिस देश की घरती पर निवासित समाज मे शिक्षकों का आदर ओर सम्मान होगा आखिर वही पर भविष्य में ज्ञान सूर्य के उदय द्वारा स्वर्णिम युग का नया सवेरा होगा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद