राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील के प्रेमपुरिया गांव में स्वर्गीय गेन्दीलाल मीणा के तीये की रस्म पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के सदस्यों ने मृतक के परिजनों से मृत्युभोज नहीं करने एवं पहरावणी बन्द करने की समझाइश की। जिस पर मृतक के पुत्र रामस्वरूप मीणा, मदनलाल मीणा एवं मोहनलाल मीणा ने मृत्युभोज नहीं करने एवं बारहवें की रस्म पर पहरावणी नहीं ओढ़ने की सहमति दी। जिसका समाज के लोगों ने समर्थन किया। इस अवसर पर आदिवासी मीणा महासभा के जिला उपाध्यक्ष पूर्व प्रधान बाबूलाल मीणा,छीपाबड़ौद ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज मीणा, जिला परिषद् सदस्य नरेश मीणा लाडपुरिया,मन्नालाल मीणा बोरखेड़ी, श्रीकल्याण मीणा, मुकेश मीणा, घनश्याम मीणा बरड़ावदा, कजोड़ मीणा पूर्व सरपंच, मदनलाल मीणा बोरखेड़ी, गोमदा मीणा बोरखेड़ी,मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के अजय कुमार मीणा अध्यापक,अमित मीणा पटवारी सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज मीणा ने बताया कि मीणा महासभा द्वारा छीपाबड़ौद तहसील में निरंतर समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को बंद कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.