राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबडौद 16 अक्टूबर शुक्रवार समर्पण संस्था की बारां जिला प्रभारी रामजानकी केसरी ने अपने बेटे हितेश केसरी के 19वे जन्मदिन पर सपरिवार बारां ब्लड बैंक पहुँचकर के छठी बार थैलीसीमिया पीड़ित बालकों के लिये स्वेच्छिक रक्तदान कर अनुठी यवम अनुकर्णीय पहल की है!रक्तकोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल मर्मिट ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी चल रही है इसको मध्यनजर रखते हुए सभी को जन्मदिन, शादी सालगिरह आदि खुशी के अवसरों पर रक्तदान जरूर करना चाहिये!इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.बिहारीलाल मीना काउंसलर विनोद साहू रक्तकोष फाउंडेशन जिलाध्यक्ष नन्दलाल केसरी,जिला संयोजक दुर्गाप्रसाद प्रजापति, मनोज कुशवाह,जितेंद्र केसरी,प्रियंका केसरी सहित उपस्थित रहे!
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.