राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शेक्षणिक ई – वेबिनार का आयोजन किया छीपाबडौद नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर शेक्षणिक ई – वेबिनार का आयोजन किया जिसमें ब्लॉक के सभी गावों के युवा मण्डल अध्यक्ष सचिव व युवा सदस्यों को जोड़ा गया । इस दौरान केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने ई वेबिनार की अध्यक्षता की ई वेबिनार मे युवाओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सुना एंव विचार व्यक्त किए।मुख्य अतिथि आदर्श विधा मन्दिर के प्रधानाचार्य हरिसिंह जी गोचर ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश को नई दिशा मे ले जाने के लिए कारगार साबित होगी।
जिला युवा समन्वयक कुमार मधुकर ने बताया कि देश मे उच्च शिक्षा को ध्यान मे रखते हुए 29 जुलाई 2020 को नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी।छीपाबडौद युवा मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से विधार्थियो और शिक्षाविदों के साथ युवाओं के लिए अवसर भी बढेंगे । वेबिनार के अन्त मे राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अदिती तंवर व टीकम नागर ने मुख्य अतिथि हरिसिंह जी गोचर का आभार व्यक्त किया ।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.