राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं नेशनल हाईवे 90 के समीप ग्राम पंचायत टांचा के कालाजी महाराज के बाद के पास एवं भेरूपुरा में भाई नरेश मीणा पूर्व महासचिव पूर्व छात्रसंघ महासचिव राजस्थान विश्वविद्यालय राजस्थान का छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र में आगमन पर छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र का दौरा करने पर युवाओं ने किया जोरदार स्वागत भाई नरेश मीणा के समर्थकों ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि भाई नरेश मीणा एवं युवाओं के दिलों की धड़कन पूर्व छात्र संघ महासचिव राजस्थान विश्वविद्यालय के कब आए पुलिस थाने में राजस्थान सरकार में वर्तमान मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ आवाज उठाने के विरोध में षडयंत्र पूर्वक जेल भेज दिया गया था उसके बाद भाई नरेश मीणा जेल से रिहा होकर आने के बाद भाई नरेश मीणा छिपाबड़ोद के काकड़दा गांव में बिजली से चिपक कर हुई कमल सिंह मीणा की मौत पर दो व्यक्त करते हुए उनके परिवार को ढांढस बंधाया और भगवान से प्रार्थना कर उनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने की हिम्मत एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की उस दौरान बाय नरेश मीणा मनोहरथाना के पुर्व विधायक कैलाश मीणा के भाई की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को भी ढांढस बंधाया एवं उनकी मृत्यु पर भाई नरेश मीणा ने दुख व्यक्त कर दो मिनट का मौन धारण हूं कर उनके परिवार से मिलकर छिपाबड़ोद लौटे युवाओं ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि भाई नरेश मीणा का चाचा में फूल माला पहनाकर तिलक अक्षत लगाकर एवं साफा पहनाकर जोरदार भव्य स्वागत सम्मान किया तथा इस दौरान भाई नरेश मीणा ने बताया कि मैं युवाओं गरीब मजदूर सभी तबके के लोगों के साथ तत्पर हर समय हर मदद के लिए तैयार हूं और ढांचा भेरूपुरा के युवाओं ने जो स्वागत सम्मान किया है इसके लिए मैं इनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं और युवाओं की सोच को आगे बढ़ाते हुए मैं हर समय इनके साथ हूं इसके बाद भाई नरेश मीणा आगामी कई कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान नरेश मीणा पूर्व छात्रसंघ महासचिव विश्वविद्यालय राजस्थान और उनके स्वागत सम्मान में का आज ग्राम भैरूपुरा मे साफा बान्धकर माला फहनाकर स्वागत उपसरपंचपति एवं युवा नेता रघुवीर वर्मा पिंकेश मीणा भगवानपुरा दिलराज टाटू मूलचन्द मीणा सेवानिवृत अध्यापक व रामलखन मीणा हरिसिंह मीणा,नरेंद्र मीणा,सुमेश मीणा,भागचन्द मीणा आदि वहा मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.