राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजनावर के गांव भगवानपुरा निवासी के प्रेमसिंह मीणा सीबीईओ के बड़े भाई मेघनाथ मीणा का बारां जिले के किशनगंज तहसील के खल्दा गांव जलवाड़ा में छीपाबड़ौद के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह मीणा के बड़े भाई स्व.मेघनाथ मीणा के तीये की रस्म पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा एवं मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के सदस्यों ने मृतक के परिवार को मृत्युभोज बंद करने के लिए समझाया जिस पर मृतक के पिता रामप्रताप मीणा,भाई सोहनसिंह मीणा, राकेश मीणा,नरेश मीणा, भूपत मीणा,पुत्र हरीश मीणा, मनीष मीणा ने मृत्युभोज नहीं करने एवं पहरावणी नहीं ओढ़ने की घोषणा की। जिसका समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। इस अवसर पर आदिवासी मीणा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल मीणा जिला कार्यकारिणी के सदस्य नवलसिंह मीणा परोलिया, भागचन्द मीणा गुन्दलाई, जगदीश मीणा पूर्व सरपंच गुन्दलाई, मनोज जारवाल, मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के मुख्य सलाहकार उम्मेदसिंह मीणा प्रधानाध्यापक, अटरू मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगाप्रसाद मीणा, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मेघराज मीणा, भीमराज मीणा व्याख्याता,देशराज मीणा व्याख्याता,ऋषिराज मीणा ग्राम विकास अधिकारी, रामसिंह मीणा अध्यापक गजेन्द्र मीणा अध्यापक, ओमप्रकाश मीणा अध्यापक बृजराजसिंह मीणा अध्यापक सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी अधिकारी एवं समाज के लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.