एसएसपी प्रयागराज ने महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) प्रयागराज के एसएसपी ने थाना महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन इस दौरान आपराधिक मुकदमों व क्षेत्रीय समस्याओं व पर्व को लेकर सुरक्षा के विषय में विस्तार से जानकारी ली।शुक्रवार को प्रयागराज SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने घूरपुर थाने के महिला हेल्प डेस्क का फीताकाटर उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की शिकायतो के निस्तारण में हिला हवाली होगी तो सख्त कार्यवाही होना तय है सुरक्षा को लेकर उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त लहजो में कहा कि थाने में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग, सेनिटाइजर होना जरूरी है। हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क लगा हो। थाने के अंदर प्रवेश करने व रजिस्टर में उसका नाम पता अंकित होना जरूरी करे। इस मौके पर एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र, SP यमुनापार चक्रेश मिश्र,सीओ करछना सौमेन्द्र मीणा,थानाध्यक्ष घूरपुर भुवनेश कुमार चौबे,एसओजी प्रभारी यमुनापार वृंदावन राय, थानाध्यक्ष लालापुर अमित कुमार राय समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे/

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रयागराज उत्तर प्रदेश