उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री आज एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी व अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद कलेक्ट्रेट के एन.आई.सी कार्यालय पहुंचे वहां उन्होंने अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के

बीच परिषदीय विद्यालयों में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया वहां से सीधे उपमुख्यमंत्री बचत भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए इस बीच उनके साथ एमएलसी वह भाजपा नेता सहित जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित पुलिस महकमा मौजूद रहा। आपको बता दें कि आज उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सीधे पहले पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे वहां जिलाधिकारी व अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी मैं कार्यक्रम के दौरान परिषदीय विद्यालयों में चयनित हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जिसके बाद अधिकारियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए बचत भवन में जिला अधिकारी के साथ जनपद की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुए कार्यक्रम में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे उनके आने से पूर्व प्रशासन ने चारों ओर पुलिस की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था कर रखी थी।

रिपोर्ट जिला कार्यालय संवाददाता सर्वेश कुमार मौर्य रायबरेली