राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) सिएमडी के आदेश 50000 से अधिक वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के आदेश।
किशनगंज क्षैत्र में मंगलवार का दिन बिजली विभाग के लिए वसूली का दिन रहा कनिष्ठ अभियंता अरविन्द मीणा ने बताया कि बिजली विभाग बकायादारों के प्रति सख्त है किशनगंज कस्बे में 50000 से अधिक बकायादारों के घरेलू व अघरेलू कनेक्शन काटे गए। वहीं जयेन अरविन्द मीणा की अगुवाई में रामगढ़ क्षेत्र में 50000 रू से अधिक बकाया कृषि उपभोक्ताओं के ट्रांसफार्मर उतारे गए हैं।
कनिष्ठ अभियंता अरविन्द मीणा ने बताया कि बकायादारो के कनेक्शन काटने और ट्रांसफार्मर उतारने का अभियान जारी रहेगा साथ ही बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर भी सख्त कारवाही की जाएगी विजलियस के जरिए बिजली की चोरी रोखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है बिजली चोरी करते पाए जाने वाले उपभो्ताओं के vcr भरकर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
सभी बकाया उपभोक्ताओं को पूर्व में ही फीडर इंचार्ज और नोटिस के माध्यम से सूचना कर 15 दिवस का समय दिया गया था।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज राजस्थान
You must be logged in to post a comment.