– *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर से शुरू किया महिला सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति अभियान* *

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)सीएम ने बलरामपुर के पुलिस लाइन से की मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत किया जिससे बलरामपुर जिले मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीं पर गुप्ता वालों से पता चला है कि वहां के लोगों का कहना है बीजेपी सरकार में चारों तरफ चौमुखी विकास की झड़ी लगी हुई है

रिपोर्ट राष्ट्रीय राजेश कुमार मौर्य बलरामपुर उत्तर प्रदेश