सड़क बनवाने को लेकर हुआ जोरदार प्रदर्शन रोड नही तो वोट नही के लगाए गए नारे

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)थाना सरेनी अन्तर्गत ग्राम बहादुर पुर से पुरेपाण्डे तक जाने वाली रोड लोगो के लिये बनी काल तमाम ग्रामीण लोग हो चुके है चोटिल जिसमे बच्चे व बुजुर्ग भी है शामिल स्थानीय निवासी अजय बहादुर सिंह सहित कई ग्राम वासियो ने सरकार को पत्र लिखकर सड़क बनाने की माँग की है ।लेकिन सभी अधिकारी व कर्मचारी

खाना पूर्ती कर आख्या प्रेषित कर देते है । जब कि जनता समाधान चाहती है ,यही नही ग्राम बहादुर पुर के निवासी अजय बहादुर सिंह जिनके बड़े पिता जी सुखराम सिंह फ़ौज में भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 मे शहीद हो गए थे ,तभी सरकार द्वारा यह आश्वासन दिया गया था और मौजूदा योगी जी की सरकार में शहीदों की पहचान बनी रहेगी लेकिन यहाँ पहचान के नाम पर शहीद के घर तक टूटी फूटी बड़े -बड़े गड्डे वाली सड़क है जसमे स्थानीय लोगो का चलना दूभर हो गया है, जिससे परेशान हो कर आज ग्राम बहादुर पुर के लोगो ने सड़क पर समूह के साथ एकत्रित हो कर किया जोर दार प्रदर्शन और रोड नही तो वोट नही के लगाए नारे जिसमे वरिष्ठ नागरिक ,बच्चे,महिलाएं ,भारी संख्या में मौजूद रहे ,और सरकार से यह मांग की है कि तत्काल प्रभाव से सड़क सम्बन्धित समस्या का समाधान करें अन्यथा सभी आस पास के ग्राम वासी लखनऊ पहुँच कर मुख्यमंत्री आवास के निकट सड़क बनवाने की माँग करेंगे।

रिपोर्ट तहसील संवाददाता निरंजन मौर्य सरेनी लालगंज रायबरेली/