धार्मिक स्थल समेल पर लगाये डस्टबीन स्वच्छ भारत अभियान को गति

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद 17 अक्टूबर रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढौलम के वार्ड नं पांच हरनावदी जागीर स्थित त्रिवेणी धाम विकास समिति समेल हनुमानजी के मंदिर पर स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुये विधार्थियो ने देखा कि समेल धार्मिक स्थल पर पॉलीथीन पाउच आदि की गंदगी हो जाती है इस समस्या के स्थायी समाधान व प्रदूषण मुक्त हेतु विधार्थी हितेश केसरी,अभय गोड, राहुल गोड,जितेंद्र केसरी, उपेंद्र मेघवाल,विनय गोड़ ने पेड़ो पर आठ डस्टबिन स्वयम ने बनाकर लगाए है! इससे गार्डन स्वच्छ और प्रदूषण रहित हो सकेगा!इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के सम्भाग मंत्री त्रिलोक शर्मा,संरक्षक विक्रम सिंह हाड़ा,अध्यक्ष नन्दलाल केसरी मंत्री ओम सिंह भाटी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सुमन सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद