सांसद ने मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वालंबन अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- सांसद बांदा चित्रकूट आरके सिंह पटेल, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल तथा मिशन शक्ति के लिए लखनऊ से नामित जनपद नोडल अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर से मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन अभियान का हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि नवरात्रि का प्रथम दिन है माता भगवती की कृपा से आज इस मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत नवरात्रि के मौके पर चित्रकूट पर की गई मुख्यमंत्री जी को बधाई देता हूं कि उन्होंने नारी शक्ति के लिए यह अभियान चलाया यह अभियान 6 माह तक चलेगा जिसमें जिला प्रशासन की पूरी टीम कार्य कर रही है आज मां भगवती का पहला दिन है मैं सभी देवियों को प्रणाम करता हूं आज भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई मैं सभी नारी शक्तियों व देवियों को प्रणाम करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा कि आज मिशन शक्ति का शुभारंभ माननीय सांसद जी द्वारा किया गया महिलाओं के जन जागरूकता के सम्मान पर शासन के निर्देश पर एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है इसमें जन-जन तक संदेश भेजना है कि महिलाओं का सम्मान नारी शक्ति का सम्मान करें आज इसलिए प्रसांगिक होगा कि आज से नवरात्रि का प्रारंभ हुआ हम सब लोग मिलजुलकर संकल्प लें कि नारी का सम्मान करें उनके निरंतर उत्थान पर कार्य किए जाएं सभी विभाग अपनी अपनी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ महिलाओं को दें।जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि इन प्रचार वाहनों को लगाकर जनपद के सुदूर गांव में महिलाओं के उत्थान के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं।
रैली के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपनिदेशक कृषि टीपी शाही, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी तथा सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट