उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में विद्यालय खोले जाने के संबंध में बोर्ड के प्रधानाचार्यो के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों को नैतिक शिक्षा व सामाजिक शिक्षा का भी ज्ञान दिया जाए कहा कि बहुत ही विषम परिस्थितियों को देखते हुए शासन ने बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए 50 प्रतिशत बच्चों के साथ विद्यालय खोले जाने के निर्देश जारी किए हैं उसमें जो भी शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सही तरीके से कराया जाए कहा कि बहुत कम प्रदेशों में अभी स्कूल कालेज खोलने की अनुमति दी गई है कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 19 अक्टूबर 2020 से विद्यालय खोले जाएं सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करले मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों को सैनिटाइज कराएं उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। महिला शक्ति जो अभियान चल रहा है उसमें बच्चों को जागरूक करें जिला विद्यालय निरीक्षक इस संबंध में एक दिशा निर्देश भी जारी करें प्रधानाचार्यो से यह भी कहा कि जो पिंक कार्ड धारक छात्राएं हैं उन्हें निःशुल्क शिक्षा दें इसमें आगे आकर जिन परिवार में बच्चियां ही है उन्हें निःशुल्क शिक्षा अवश्य दी जाए उन्हें किताब, ड्रेस, बैग आदि निःशुल्क उपलब्ध कराएं।
जनपद नोडल अधिकारी श्रीमती वंदना त्रिपाठी ने प्रधानाचार्यों से कहा कि एनसीसी ग्रुप व स्काउट ग्रुप के छात्र छात्राओं को सक्रिय करके महिला सशक्तिकरण के संबंध में जन जागरूकता के कार्यक्रम को कराए जाएं तथा बच्चों के अभिभावकों की बैठक करके महिलाओं, बालिकाओं के सम्मान के प्रति जागरूक करें इसमें पूरे 6 माह की कार्य योजना बना ले आगे भविष्य में बालिका कालेजों में जागरूकता के कार्यक्रम कराएं स्वावलंबन व सुरक्षा तथा सम्मान के विषय में बताया जाए तथा अधिक से अधिक महिला उत्थान पर कार्य करें।
जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने समस्त प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन आप लोगों को प्राप्त कराई गई है उसका अच्छी तरह से अध्ययन करके सभी विद्यालयों में अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
बैठक में उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा सहित संबंधित अधिकारी व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.