मां शीतला शीतल नीर का शुभारंभ जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव व राहुल त्रिपाठी द्वारा किया गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर आज मॉ शीतला शीतल नीर आरो प्लांट चौकीया धाम मे भव्य उद्घाटन सपा निवर्तमान जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा जहाँ आज समाज मे बेरोजगारी चरम पर है वहीं यह रोजगार का एक बहुत ही सराहनीय कार्य है जहाँ आज दूसित पानी पिने से लोग बिमारियों का सामना कर रहे है वही अब मॉ शीतला शीतल नीर का शुध्द पानी को पिने का अवसर मिलेगा जहाँ मॉ शीतला चौकीया धाम मे पूरे प्रदेश की आस्था जुडी है और यहाँ आने वाले यात्रियों को जहाँ शुध्द पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी वहीं यहाँ आरो प्लांट लगने से गांव वालों के साथ साथ दूर दराज से आनेवाले यात्रियों को भी लाभ मिलेगा क्योंकि यहाँ का पानी काफी खारा होने के वजह से साफ पानी लाने के लिए जहाँ लोगों को दो चार किलोमीटर दूर जाना पडता था आज पास मे ही शुध्द पानी मिलने से लोगों के चेहरे पर खुसी दिख रही है जो यात्री शुध्द पानी यहाँ न मिलने के कारणों से अपने घर से ही पानी लाते थे आज उनको भी बहुत राहत मिलेगा वहीं आरो प्लांट के मालिक रामसहाय गुप्ता ने सभी अथितियों का आभार जताया इस मौके पर सपा नि जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी आशीष माली पप्पू त्रिपाठी कन्हैया यादव मुकुल यादव चंन्दन गुप्ता राजेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता अमित माली दिनेश गुप्ता दीपक यादव नान्हक यादव मुन्नू माली दीलीप माली राहुल कनौजिया पवन गुप्ता अमन गुप्ता अविषेक गुप्ता रवि मोदवाल आदि उपस्थित रहे

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर