विषय:- छात्र नेता मासूम खान ने किया CAB और NRC का विरोध

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर ब्लॉक मुफ्तीगंज थाना केराकत के गांव मुरकी में जुमे की नमाज़ के बाद अपने पैतृक गांव में छात्र नेता मासूम खान ने लोगो को संबोधित करते हुए सरकार के इस संविधान विरोधी कदम के बारे में विस्तार से बताया श्री खान ने कहा दरअसल CAB सरकार ने अपने NRC के कदम को असम में असफल होने के बाद उसे छुपाने के लिए किया गया है NRC द्वारा असम में १९ लाख लोग को अवैध करार दिया गया था जो कोई भी दस्तावेज नहीं जमा कर पाए थे जिसमे १४ लाख हिन्दू तथा ५ लाख मुस्लिम समुदाय के लोग है यदि CAB लागू हुआ तो १४ लाख हिन्दुओं को नागरिकता मिल जाएगी लेकिन उन ५ लाख मुस्लिमो को बहिष्कृत कर दिया जाएगा सरकार यह कदम भेदभाव को जन्म देता है साथ ही NRC का वर्णन करते हुए कहा यदि यह पूरे देश में लागू हुआ तो यदि कोई मुस्लिम आवश्यक दस्तावेज नहीं जमा कर पाया तो उसे अवैध करार दिया जाएगा जबकि अन्य समुदाय को शरणार्थी के रूप में स्वीकार कर लिया जाएगा सरकार का यह कदम उनकी सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाता है तथा संविधान के अनुच्छेद १४ को पूर्ण रूप से उल्लंघन है हम इसका बहिष्कार करते है किसी भी स्थिति में इसे लागू नहीं होने देंगे।। इस अवसर पर सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे जिनमें जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद सादिक, अरसलान खान, शहरेयार खान,अज़ीम खान, अब्दुर्रहमान, शाहनवाज़ खान, आदि

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर