FiR न दर्ज हुई तो हम सभी सक्रिय भाजपा सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)बलिया ।। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह द्वारा खुलेआम यह कहने के बाद कि दुर्जनपुर कांड हुआ वह गलत है और जो भी हुआ गलत हुआ,इस कांड के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिये , बावजूद इसके जिस तरह से जिला प्रशासन एक पक्षीय कार्यवाही कर रहा है, नैसर्गिक न्याय का गला घोंट रहा है ,भारतीय जनता पार्टी का स्थानीय संगठन अन्याय होते हुए देखकर भी चुप्पी साधे हुए है,जिला अध्यक्ष जयप्रकाश साहू द्वारा मंडल पदाधिकारी को अपना कार्यकर्ता नही बताने से नाराज होकर बैरिया विधान सभा के सभी सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता आज सामूहिक रूप से इस्तीफा देने जा रहे है ।इन लोगो का आरोप है कि एक छोटे से मार झगड़े में पुलिस दोनों पक्षो पर एफआईआर दर्ज कर लेती है लेकिन दुर्जनपुर कांड में आरोपी पक्ष के लोगो पर भी जानलेवा हमला हुआ है,महिलाओ को घायल किया गया है,दो लोग जीवन मौत से जूझ रहे है ,फिर भी दूसरे पक्ष का एफआईआर 4 दिन हो गये लेकिन नही लिखा जाना यह साबित करता है कि भाजपा का स्थानीय संगठन भी कही न कही अन्याय का साथ दे रहा है और पार्टी हाई कमान को गुमराह कर रहा है । ऐसे हालात में अब पार्टी का सक्रिय सदस्य बने रहने का कोई औचित्य नही है । इन लोगो का कहना है कि अगर रविवार को 12 बजे तक इस फसाद की जड़ वाले बलवाइयों पर मुकदमा दर्ज नही होता है,धीरेंद्र प्रताप के परिजनों पर जानलेवा हमला करने वालो पर एफआईआर दर्ज नही होता है तो हम सभी सक्रिय भाजपा सदस्य सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे ।

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य बलिया उत्तर प्रदेश