उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-13 के राउंड-1 का आठवां नाइट मैच पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड में शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर शम्सी पैराडाइज ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी शम्सी पैराडाइज की टीम की शुरुआत साधारण रही,लेकिन मिडिल ऑर्डर में मोहम्मद फहाद (रूसी) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने मात्र 51 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली,जिसमें 5 विशालकाय छक्के और 9 आकर्षक चौके शामिल रहे।रूसी की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत पैराडाइज ने 17.4 ओवर में 160 रन बनाकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर