उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।अम्बेडकरनगर: टाण्डा चौक में जूते चप्पल की दुकान कर रहे दुकानदार को मनबढ़ युवक ने जान से मार देने के साथ ही दुकान में आग लगाने की भी धमकी दिया है जिससे दुकानदार डरा सहमा हुआ है। मामला टाण्डा चौक क्षेत्र का है जहाँ पर मोहम्मद अतहर चौधरी चप्पल के नाम से जूते चप्पल की दुकान करता है वही शुक्रवार शाम करीब पाँच बजे शरद सोनी पुत्र सुशील सोनी उनकी दुकान के सामने अपनी दो पहिया वाहन खड़ा करने लगे दुकानदार ने उनसे दुकान के सामने वाहन खड़ा करने से मना करने लगे जिससे युवक भड़क गया और आमादा फौजदारी होने लगा और कुछ देर बाद अपने कुछ साथियों के साथ वापस दुकान पर पहुचकर दुकानदार को दुकान में आग लगाने की धमकी देने के साथ ही जान से मारने की भी धमकी दिया और अभद्र गालियां दी चौक क्षेत्र के कुछ सम्भ्रांत लोगो ने पहुँचकर दुकानदार को बचा लिया लेकिन उक्त मनबढ़ युवक की धमकी से दुकानदार डरा सहमा हुआ है और किसी भी अप्रिय घटना को लेकर दुकान खोलने से डर रहा है ।डरे सहमे दुकानदार ने टाण्डा कोतवाली पुलिस से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार भी लगाई है।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.