राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओर ब्लॉक छीपाबडौद के हरनावदा शाहजी विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी बाबूलाल सुमन ओर शंकर लाल नागर ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन योगाभ्यास सेमिनार ओर कोविड बचाव हेतु रविवार को वार्ता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कोविड-19 महामारी से बचने हेतु छीपाबडौद के कार्यक्रम अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सेवार्थीयों को ऑनलाइन योगाभ्यास कराया। सेवार्थीयों को विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद द्वारा कोविड-19 पर जारी की गयीं एडवाइजरी के बारे में स्वयं सेवकों को जानकारी प्रदान की गयीं। कार्यक्रम के तहत रविवार को अवकाश का सदुपयोग कर सेवार्थीयो को कोविड-19 महामारी की समय-समय पर केंद्र एवं राज्य सरकार तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसन्धान परिषद द्वारा जारी सलाह(Advisary) के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवको को वीडियो कॉलिंग,वाट्सप ओर ज़ूमएप पर मीटिंग के माध्यम से वार्ताकर स्वंय सेवकों को योगाभ्यास कराया कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी गयीं।सुमन ओर नागर ने स्वयं सेवकों ओर आम लोगों को कोरोना महामारी से सावधान करते हुए कहा कि अभी धीरे-धीरे सर्दी की ऋतु आ रही है मौषम में भी उतार चढ़ाव आ रहा है इसमें शरीर में वात,पित्त,कफ पैदा हो सकते है ऐसे हालातों में कोविड-19 के बचाव हेतु हमें सोसियल डिस्टेंस यानी 6 फ़ीट की दूरी,मुंह पर साफ और स्वच्छ मास्क जरूरी तथा हाथों को बार-बार धोना नही भूलना है। हमें सरकार द्वारा जारी एसएमएस नियमों को याद रख इसकी पालना स्वयं करना है और दूसरों को भी प्रेरित कर कराना होगा।हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी भी हमें बार-बार चेता रहे है परन्तु सामान्य तोर पर हम निरीक्षण करें तो शहर के बाजार ओर ग्रामों की दुकानों पर 70 % लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन नही कर रहे है ओर भीड़ का हिस्सा बन रहे है।कस्बे ओर शहर के बाजारों में त्यौहारी सीजन चल रहा है दुकानों पर दुकानदारों के यहां लग रही भीड़ ओर अनाज और सब्जी मण्डियों में स्थिति नाजूक है जहां नियमों की पालना नही हो रही है जिससे इन भीड़भाड़ में कोई संक्रमित व्यक्ति हुआ या होने से हम लापरवाही से कभी भी सम्पर्क में आकर कोरोना महामारी से संक्रमित हो सकते है ओर हमारे साथ हम परिवार को भी संकट में डाल देगें।शंकर लाल नागर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आगे शादी-विवाह का सीजन देवउठनी ग्यारस पर आ रहा है हम कम से कम लोगों को आमंत्रित करनें का प्रयास करें और कम खर्चें में शादी-विवाह समपन्न करें बचे पैसे से किसी गरीब की सहायता करें तो ज्यादा पुण्य होगा।हम सभी सर्दी की ऋतुनुसार आहार-विहार का पालन कर समय निकाल योगाभ्यास भी करें और इसके बाद सर्दियों में हरी,ताजा कैमिकल रहित सब्जियों का प्रयोग करें तथा इसके साथ रिफाइंड तेल खाने से बचे पौष्टिक खुराक ले जिससे इम्युनिटी बढ़ेगी और हम कोरोना जैसी बीमारियों से सुरक्षित रह सकेगें हम लापरवाही बरतेगे तो हम हमारे साथ दूसरों का भी जीवन संकट में डाल देगें हमें स्वयं सावधानियां बरतनी होगी साथ ही हमारे आसपास,पासपड़ोस को भी हम चेतावनी देते रहे,चेताते रहे जागरूक करते रहे कि कोरोना रोगी हो ना हो तब भी वो सरकारी दण्ड की प्रतीक्षा नही करे की कोई आएगा ओर हमपर जुर्बाना लगाएगा जब हम मास्क लगायेंगे,सोसियल दूरी रखेंगे ऐसे हालात पैदा नही करे हम स्वयं कोविड नियमों का पालन कर देश को ओर देश के लोंगों को हम इस महामारी से निकालने में सहयोग ओर मदद करें तभी हम सभी नागरिक सच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक बन पायेंगे।हम अपील करते है कि रासेयो के सभी नये-पुराने स्वयं सेवक ओर स्वयंसेविकाएं अपना फ़र्ज़ निभावे ओर लोगों को कोविड-19 के प्रति सावधान करें।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.