उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली डलमऊ-शासन के निर्देशानुसार खेतों में किसानों द्वारा धान की पराली जलाने को लेकर उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव ने आज गुरुवार को विकासखंड सभागार में विकास खंड अधिकारी , क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व पंचायत सेक्रेट्री के साथ बैठक की।बैठक में अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को पराली न जलाने के निर्देश दिए गए।साथ ही बताया गया कि यदि इसके बावजूद भी खेतों में कोई पराली जलाता पाया गया तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाए।
उपजिलाधिकारी डलमऊ ने निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेट्री को किसानों को खेतों में पराली न जलाने के लिए जागरूक करे। इस मौके पर रामसनेही यादव कुसुमा देवी ,आशीष सोनी, शिवकांत ,अंशु तिवारी, अनूप मिश्रा सहित सभी ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.