मवेशीयो को लेकर हुआ दो पक्षो में विवाद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सरेनी रायबरेली-मवेशीयो को लेकर हुआ दो पक्षों में विवाद सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत आवारा मवेशी को लेकर भिड़े ग्रामीण आवारा मवेशी को अपने खेत से दुसरे के खेत में जाने को लेकर गांव के ही दो पक्षों में भिड़ंत हो गई । मामला इतना विगड गया कि घटना की सूचना डायल 112 को देनी पड़ी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल की मामला डिघिया गांव निवासी किरन यादव ने मवेशीयो को छोडा जिसकी सुचना गांव के ही चन्द्रभान यादव ने दिया इसी बात को लेकर दो पक्षों में आपसी भिड़ंत हो गई । चन्द्र भान ने डायल 112 को सूचना देकर बुलाया, किरन यादव ने बताया कि हमने अपनी गाय राजू के हाथ बेच दिया था इसी बात को लेकर गांव के ही दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया पुलिस आने पर भी कोई समझौता नहीं किया।।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली