माता रानी के जागरण का शुभारंभ करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री राम सूरत मौर्य

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
टांडा क्षेत्र के आसोपुर के विश्राम घाट पर बाबा रामलखन दास जी की कुटी पर नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मां भगवती जागरण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम सूरत मौर्य ने माता रानी की स्वरचित इन सुंदर पंक्तियों से किया “कांप रहीं कोरोना से धरती कौन करें रखवाली जय हों माता काली जय हों माता काली”। पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री मौर्य ने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार पापाचार दुराचार अधर्म बढ़ता है तब तब ईश्वर किसी ना किसी रूप में धरती पर अवतार लेते हैं। राम सूरत मौर्य ने कहां कि कैलाश पर्वत पर विराजमान भगवान भोलेनाथ से जब माता पार्वती ने राम अवतार के कारण को जानना चाहा तो भगवान शिव ने उत्तर देते हुए कहा कि

जब जब होई धरम की हानि, बाढ़हिं असुर अधम अभिमानी,
तब-तब प्रभु धरि विविध सरीरा, हरहिं कृपानिधि सज्जन पीरा

श्री मौर्य ने कहा कि इसी तरह आदि शक्ति माता रानी ने भी महिषासुर चंड मुणड जैसे राझसो का विनाश करनें के लिए ही शक्ति की देवी के रुप में अवतार लिया। हमें इस नवरात्रि में कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी पूजा अर्चना से जो शक्ति प्राप्त होंगी उसे देश समाज और राष्ट्र हित में लगाकर संसार से अधर्म और अत्याचार पापाचार मिटाने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं आरती हुआ। देर रात तक भजन कीर्तन का भव्य कार्यक्रम चलता रहा।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।